India News ( इंडिया न्यूज) Dental Disease Cause: चेहरे पर चमकते और साफ दांत हमारी पर्सनैलिटी को और भी खिला देते हैं। इतना ही नहीं डेंटिस्ट के द्वारा दांतों को साफ रखने के लिए दो बार ब्रश करने की सलाह दी जाती है। दांत साफ होने की वजह से बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और ओरल हेल्थ बेहतर होती है। लेकिन आपने हमेशा देखा होगा कि लोगों के दांत पीले रहते हैं। दूसरी तरफ लगातार ब्रश करने के बाद भी दांतों का पीलापन रह जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दांतों का पीला होना किन बीमारियों का बुलावा है..
दांत के पीला हो जाने से पर्सनैलिटी पर इसका बहुत असर पड़ता है। दिल्ली के एक विशेषज्ञ डॉ. वैभव गुलाटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दांत पीले होने के कई कारण हो सकते हैं।अगर सही तरह ब्रश न किया जाए तो दांत पीले हो सकते हैं। इसके साथ ही तंबाकू, पान, गुटखा खाने से दांतों का रंग पीला हो जाता है। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक्स, ग्रीन टी, एनर्जी ड्रिंक्स, और जंक फूड्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी ऐसा हो जाता है। कई खाने-पीने की चीजों से दांत पीले पड़ सकते हैं।
डॉक्टर के अनुसार ज्यादातर मामलो में दांत पीले होना किसी बामारी का संकेत नहीं होते। वहीं कुछ मामलो में ये अन्य बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। ऐसी हालत में जांच के बाद ही सही कारणों का पता चलता है।
Also Read: