India News(इंडिया न्यूज़), Mahagathbandhan Rally in Patna: आज पटना के गांधी मैदान पर महागठबंधन की जन विश्वास रैली हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि इस रैली में 10 लाख लोग आने वाले है। लेकिन उससे ज्यादा लोग पहुंच गए। जिसके बाद जनविश्वास महरैली में भगड़ड़ मच गई। इसमें कई लोग मरते – मरते बचे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘जन विश्वास रैली’ में शामिल होने बिहार के पटना पहुंच गए है। इस दौरान तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
3:40
पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जब भी देश में परिवर्तन होता है, तो यह बिहार से शुरू होता है और फिर देश के बाकी हिस्सों तक पहुंचता है। बिहार राजनीतिक तंत्रिका है।” हमारे देश का केंद्र… देश में वैचारिक युद्ध है । एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ प्यार, सम्मान और भाई-चारा है… इंडिया अलायंस को एक वाक्य में समझा जा सकता है , ‘नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान’… नफ़रत की सबसे बड़ी वजह है अन्याय…”
Also Read: पहले नहीं देखा होगा ये अंदाज, Viral हुआ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में MS धोनी का विंटेज लुक
महागठबंधन रैली (Mahagathbandhan Rally in Patna) में तेजस्वी यादव ने कहा कि “10 लाख नौकरियों की बात कही तो उन्होंने सवाल किया था पैसा कहा से आएगा, बाप के घर से लाएगा।
#WATCH | Bihar: At the ‘Jan Vishwas Rally’ in Patna, RJD leader Tejashwi Yadav says, “Some people say ours is a party of MY-Muslim and Yadav. I want to say our party is of MY and BAAP-B for Bahujan, A for agda, A for aadhi aabadi (women), and P for poor…” pic.twitter.com/X8kgJ30Wm4
— ANI (@ANI) March 3, 2024
आगे कहा कि हम लोग डरने वाले नहीं है, ना झुकेंगे ना डरेंगे। जब लालू जी साम्प्रदायिक ताकतों से नही डरे तो उनका बेटा डरेगा क्या, बीजेपी अब वासिंग मसीन के साथ साथ डास्टबीन की पार्टी बन गई है। मोदी जी आए थे फिर वही बकवास की बातें जुमला कर रहे हैं मोदी जी झूठ बोलने की फ़ैक्ट्री हैं।
पटना में महागठबंधन की पहली साझा रैली जिसका नाम जन विश्वास रैली दिया गया है पटना के गाँधी मैदान मे हो रही है
इस रैली मे भाग लेने के लिए राहुल गाँधी, अखिलेश यादव, मल्लिका अर्जुन खड़गे का स्वागत तेजस्वी यादव और लालू यादव ने किया ।
#WATCH | Bihar: At RJD’s ‘Jan Vishwas Maha Rally’ at Gandhi Maidan in Patna, Congress leader Rahul Gandhi says, “Whenever there is a transformation in the country, it begins from Bihar and then reaches the rest of the country. Bihar is the political nerve centre of our country…… pic.twitter.com/Uc0c95ambX
— ANI (@ANI) March 3, 2024
पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जब भी देश में परिवर्तन होता है, तो यह बिहार से शुरू होता है और फिर देश के बाकी हिस्सों तक पहुंचता है। बिहार राजनीतिक तंत्रिका है।” हमारे देश का केंद्र… देश में वैचारिक युद्ध है । एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ प्यार, सम्मान और भाई-चारा है… इंडिया अलायंस को एक वाक्य में समझा जा सकता है , ‘नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान’… नफ़रत की सबसे बड़ी वजह है अन्याय…”