India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Latest Job in Begusarai : बिहार में रोजगार भी बहुत कमी है। इसको ध्यान में रखते हुए ये बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले के शाम्हो प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय द्वारा पहली बार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में यह कैंप 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में पहुंचकर युवा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब कैंप में सुरक्षा पर्यवेक्षक, सुरक्षा जवान और स्वान दस्ता के पदों पर भर्ती होगी।
इस शिविर का आयोजन लखीसराय जिले के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जिसमें 200 लोगों को नौकरी मिलेगी। जिसमे तुरंत ज्वाइनिंग दी जाएगी। इस दौरान लोग रोजगार कार्यालय पहुंचकर विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।
बेगूसराय नियोजनालय के युवा प्राध्यापक (वाईपी) पंकज कुमार ने बताया कि 200 पदों पर युवाओं की बहाली की जायेगी। इसमें सुरक्षा पर्यवेक्षक के 50 पद, सुरक्षाकर्मी के 75 पद और स्वान दस्ता के 75 पद पर बहाली होगी। बहाली के लिए पात्रता मानदंड 10वीं पास रखा गया है और 21 से 36 वर्ष की आयु के पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उनकी हाइट 172 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उनकी नियुक्ति बिहार में ही होगी। चयनित उम्मीदवारों को 17 रुपये से 24 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-
Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह
Luwak Coffee: बिल्ली के मल से बनी कॉफी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
दिल्ली से पटना तक रेड, एक्शन में CBI और ED ने एक साल मे बिहार के इन नेताओं के घर की छापेमारी