India News ( इंडिया न्यूज ) ED Raid in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पहुंची हुई है। अंबा प्रसाद के रांची स्थित ठिकाने के अलावा हजारीबाग में भी टीम की छापामारी जारी है। चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से ईडी की दस्तक ने हलचल पैदा कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 17 ठाकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि ये रेड विधायक के करीबी राजेंद्र साहू के घर पर भी चल रही है।
बता दें कि ये मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है। जिसमें कुछ दिन पहले ही विधायक अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम आया था। जानकारी के मुताबिक आरोप था कि अंबा प्रसाद और उनके परिवार ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है।
जानकारी के मुताबिक जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जमीन विवाद केस को जांच केंद्र में रखा है। ममाले को लेकर बताया जा रहा है कि इसे केस में अंबा और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने एक बार फिर झारखंड में दस्तक दे दी है।
Also Read: साली की शादी में आए जीजा की वापस गई लाश, जानें पूरा मामला
Also Read: ट्रेन में चार्जिंग पर मोबाइल लगाना खतरे से खाली नहीं! पड़ जाएंगे भारी मुश्किल में, जानिए कैसे