India News ( इंडिया न्यूज ) Gopalganj Acid Attack: सोमवार 11 मार्च की रात गोपालगंज में हुए तेजाब कांड मामले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी घायल है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दूसरे पक्ष के भी दो लोग झुलसे हैं। यह घटना हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर गांव की बताई जा रही है, जहां मृतक की पहचान 42 वर्षीय किसान कप्तान साह के रूप में की गई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कप्तान साह की तरफ से मंदिर बनवाया जा रहा था। इसी के चलते शुरू हुआ विवाद खून-खराबा तक पहुंच गया। घटना में तेजाब से झुलसे मनीष पूरी और रितेश पूरी को इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव की स्थिती को देखते हुए पुलिस के द्वारा कैंप जारी है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक गांव में बजरं बली का मंदिर बनवा रहे थे। जिसका विरोध वार्ड सदस्य और पड़ोसी करने लगे। बता दें कि इस ममाले में पहले दिवाली के दिन भी मंदिर बनवाने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं सोमवार की रात पड़ोसी ने तेजाब से मृतक पर हमला कर दिया।
Also Read: Patna News: पटना के किराना स्टोर में लगी आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान