India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar holi 2024: बिहार के औंरगाबाद में होली के मौके पर हुड़दंग करने वाले सावधान हो जाएं। पुलिस हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस को एक खास प्रशिक्षण ‘एंटी राइट गियर ट्रेनिंग दी गई है। ताकि पुलिस हुड़दंगियों को मौहौल को बिगाड़ने का मौका न दे सके।
वहीं चल रही तौयारी को लेकर एसपी स्वपना गौतम मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहारों को देखते हुए व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को एंटी राइड गियर की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसका इस्तेमाल दंगा के विरोध में कार्रवाई करने के साथ भीड़ को नियंत्रण करने में किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा इस ट्रेनिंग का इस्तेमाल हुड़दंगियों सो निपटने के लिए भी किया जाएगा। पुलिस जवानों को होली के मौके पर ड्यूटी के दौरान कैन शील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर, लाठी-डंडा और अन्य उकरणों के साथ टियर गैस का गोला भी दिया जाएगा। बता दें कि हर जगह होली का त्योहार 24 और 25 मार्च को मनाया जाएगा। होली के मौके पर पूरे देशवासियों में खुशी की लहर है। लोग होली के मौके पर एक दूसरे के गाल में गुलाल लकाकर मिठाई खिलाते हुए पर्व की शुभकामनाएं देते हैं।