India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar Police Attack: शराब माफिया को पकड़ने कई टीम पर नवादा में बुधवार 27 मार्च की रात हमला कर दिया गया। जिसमें थाना प्रभारी समेत पुलिस के तीन जवान घायल हो गए। ये पूरा ममाला काशीचक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा गांव में पुलिस शराब माफिया को पकड़ने गई थी। तब इसी दौरान हमला कर दिया गया।
वहीं काशीचक थाना प्रभारी ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि मधेपुरा गांव में शराब का धंधा किया जा रहा है। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए वो अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। जैसे ही सभी गाड़ी के नीचे उतरे तो शराब माफियाओं ने उनपर हमला कर दिया।
वहीं पुलिस पर हुए हमले के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में कुल 80 अज्ञात और 30 नामजद लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस की तरफ से नामजद लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। वहीं कई पुलिसकर्मी को चोटे आई हैं साथ ही कई जख्मी हुए हैं। लेकिन इन सबके बावजूद गांव वालों की तरफ से पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को सादे लिबास में कुछ पुलिसकर्मी गांव से गुजर रहे थे। इसी बीच बच्चों ने उनको मिट्टी लगा दिया। जिससे वो गुस्सा हो गए और होली खेल रहे युवा, बच्चों की पिटाई कर दी।
Also Read: Bihar Crime: जमुई में बवाल! दर्जन भर पुलिसवाले घायल