India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Nomination: बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण के तहत 70 से ज्यादा उम्नीदवारों ने नमांकन पत्र भरे हैं। बता दें कि ये जानकारी गुरूवार 28 मार्च को निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई है। बता दें कि जिन सीटों पर 19 अप्रैल को इलेक्शन होने हैं, उनमें गया सीट पर 22 उम्मीदवार, नवादा में 17, औरंगाबाद में 21 और जमुई में 12 कैंडिडेट्स हैं।
बता दें कि पहले चरण के लिए दाखिल नमांकन की जांच 30 मार्च को होगी। वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख दो अप्रैल तय की गई है। लोकसभा चुनाव में इन चार सीटों पर भाजपा और उसके सहयागी दल ( एनडीए), कांग्रेस और उसके सहयोगी दल (इंडिया) गठबंधन के बीच महाबुकाबला हो सकता है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के उम्मीगवार जीतन राम मांझी ने गया सीट से नमांकन किया है। जबकि अरूण भारती ने जमुई, विवेक ठाकुर ने नवादा से पर्चा भरा है। वहीं बिहार में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी की तरफ से अभय कुशवाहा ने औरंगाबाद से, कुमार सर्वजीत ने गया से और अर्चना रविदास ने जमुई से नमांकन दाखिल किया है। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है।
Also Read: South Africa bus accident: यहां पुल से गिरी बस, 46 लोगों की मौत; मची चीख पुकार
Also Read: Bihar news: बिहार के लोगों ने 2023 में खरीदी इतनी गाड़ियां, बिक्री का बनाया शानदार रिकॉर्ड