होम / jammu srinagar highway accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 8 मजदूरों की मौत

jammu srinagar highway accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 8 मजदूरों की मौत

• LAST UPDATED : March 30, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज) jammu srinagar highway accident: जम्मू-कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मजदूरो को लेकर श्रीनगर जा रही बस 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। इस एक्सिडेंट में चालक समेत कुल दस लोगों की मौत हो गई है। बारिश के बीच आठ घंटे चले अभियान के बाद मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला गया है।

jammu srinagar highway accident: 300 मीटर खाई में गिरी बस

जानकारी के मुताबित श्रीनगर जा रही बस रामबन में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें ड्राइवर समेत 10 लोगों की मौत हो गई। बाद में दुर्गम इलाके में बारिश के बीच आठ घंटे चले अभियान के बाद शव को वहां से बाहर निकाला गया। हादसे को लेकर बाताया दा रहा है कि तेज गति और ओनरलोडिंग की वजह से बस हादसे का शिकार बनी। वहीं मरने वालों में आठ बिहार, एक उत्तर प्रदेश और जम्मू के निवासी हैं। मरने वालों में ज्यादातर आपस में रिश्तेदार हैं। सभी मजदूरी के लिए श्रीनगर जा रहे थे।

10 लोग थे वाहन में सवार

हादसे में अपनी जान गंवाने वालो में पश्चिमी चंपारण के इंद्रजीत बिन, बिपिन मुखिया, अवधेश बिन, राज कुमार बिन, राजू कुमार, बेलास बिन, राजन मुखिया और हरि बिनपुक्ष चन्नर बिन शामिल हैं। वहीं हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने गहरा दुख वयक्त किया है। मृतकों के परिवार को पीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।

Also Read: Bihar crime news: करोड़ों की लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार, जानें कहां का है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox