होम / Bihar Sakshamta Result 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें अपना परिणाम चेक

Bihar Sakshamta Result 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें अपना परिणाम चेक

• LAST UPDATED : March 30, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar Sakshamta Result 2024: बीएसईबी की तरफ से कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया गया है। बता दें कि ये एग्जाम 1,48, 845 शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें 1,48, 845 टीचर पास हुए हैं। लगभग 93.39 % प्रतिशत शिक्षक इस परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं 9835 टीचर फेल हुए हैं। आप अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जा सकते हैं। यहां आप अपना आवेदन नंबर औऐर बर्थडेट डालकर परिणाम चेक कर लें।

इन विषयों के लिए देनी थी परीक्षा

क्लास 1 से 5 तक के विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को सब भाषा में से किसी एक भाषा के अन्तर्गत एग्जाम देना था। जिसमें हिंदी, बांग्ला, उर्दू शामिल है। सब में सबसे ज्यादा हिंदी विषय में 1.29.439 शिक्षक अभ्यर्थी ने , उर्दू में 19,317 और बांग्ला में 89 शिक्षक अभ्यर्थी ने भाग लिया। तिनों सबजेक्ट मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक अभ्यर्थी ने इस एग्जाम में भाग लिया।

इतने शिक्षक हुए पास

कक्षा 1-5 के शिक्षकों के देने वाले एग्जाम में हिंदी विषय के 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 टीचर पास हुए। जिसमें पास करने वाले लोंगो का प्रतिशत 94.52 रहा। वहीं उर्दू विषय के टीचरों में 19.317 में से 16,575 शिक्षक पास हुए। जिसका प्रतिशत 85.81रहा। वहीं बांग्ला विषय के शिक्षकों में से 88 टीचर पास हुए। जिसका प्रतिशत 98.88 रहा।

Also Read: Petrol-Diesel Price Today: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें कितने कम हुए रेट

Also Read: Bihar crime news: करोड़ों की लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार, जानें कहां का है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox