India News Bihar ( इंडिया न्यूज) BSEB 10th Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल यानी रविवार 31 मार्च 2024 को रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आप चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल लगभग 16 लाख 94 हजार छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था।
बिहार बोर्ड बोर्ड का रिजल्ट कल जारी हो सकता है। पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम करता आ रहा है। इस साल भी न केवल बिहार बोर्ड की परीक्षा सबसे पहले आयोजित की गई। बल्कि 10वीं और 12वीं के नतीजे भी सबसे पहले घोषित किए जा रहे हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करता है। फिर बाद में 10वीं का। इस साल भी बिहार बोर्ड रिजल्ट पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को कई पुरस्कार मान्यता देती है। बिहार बोर्ड 10वीं की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ लैपटॉप, मेडल, प्रमाण पत्र और ई-बुक रीडर दिया जाता है। पिछले साल के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 75,000 रुपये, 1 लैपटॉप, मेडल, रिपीट लेटर और ई-बुक रीडर दिया गया था। संभव है कि इस बार बिहार बोर्ड टॉपर अवॉर्ड्स में बदलाव हो सकते हैं या नहीं।
Also Read: Bihar Crime: संदिग्ध हालत में 3 लोगों की मौत, जहरीली शराब की आशंका, जानें कहां का है मामला
Also Read: Biggest cattle fair: बिहार के इस जगह लगने जा रहा सबसे बड़ा पशु मेला, जानें कब से होगा शुरू