India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election 2024: आज बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर सबकी नजर रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक राजद की तरफ से वहां की प्रत्याशी बीमा भारती आज नमांकन करने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ इस सीट से अपनी दावेदारी जताने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सियासी दाव खेलते नजर आ रहे हैं। सीट को लेकर चल रही खींचतान की वजह से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्णिया आने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि उनके साथ और भी कई नेता मौजूद रहेंगे।
आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती आज यानी बुधवार को नमांकन करने वाली हैं। उनके इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम समेत और भी कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई है। बता दें कि पर्चा भरने के बाद सभा भी होने वाली है। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता पप्पू यादव सियासी दाव खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वो कई बड़े नेताओं का समर्थन लेने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं।
पूर्व सांसद पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट पर लोगों का समर्थन पाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। उनके द्वारा सियासी चाल चली जा रही है। वो पूर्णिया के हर छोटे से बड़े तबके से लेकर गांव-गांव जाकर छोट से बड़े नेता से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में वो मंगलवार को पूर्व सांसद उदय सिंग के घर पर गए थे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के कई मुद्दों पर बात की।