India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Sushil Kumar Modi News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने इसकी जानाकरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए ये भी लिखा है कि वो इस बार के लोकसभा चुनाव में मदद नहीं कर सकेंगे।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पिछले 6 महीने से कैंसर से लड़ रहा हूं। अब लोगों को बताने का समय आ गया है कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। बिहार, देश और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।”
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी बिहार के डिप्टी सीएम रहने के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। बता दें कि इस साल ही उन्हें राज्यसभा सांसद भेजा गया था। इसके साथ वो पार्टी में कई पदों पर रह चुके हैं। अपने 33 साल के राजनीतिक जीवन में वो लोकसभा, राज्यसभा, विधानसबा और विधान परिषद के पद पर रह चुके हैं। वो चारो सदन के सदस्य रह चुके हैं।
Also Read: Bihar Crime: पुलिस बन कर महिला से ठगे 50 हजार रूपए, तीन आरोपी गिरफ्तार