होम / Bihar Sakshamta Pariksha: कब पढ़ा सकेंगे Sakshamta Pariksa में पास करने वाले टीचर, शिक्षा विभाग ने बताया सबकुछ

Bihar Sakshamta Pariksha: कब पढ़ा सकेंगे Sakshamta Pariksa में पास करने वाले टीचर, शिक्षा विभाग ने बताया सबकुछ

• LAST UPDATED : April 3, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Sakshamta Pariksha: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक अब विशेष शिक्षक कहलाएंगे। इनके स्कूलों का आवंटन मई माह से शुरू हो जाएगा। ये बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने मंगलवार को नवस्थापित जिला स्कूल में जिले के 53 प्रधानाध्यापकों के साथ आयोजित बैठक में कही है।

प्रधानाध्यापकों को दिया गया ये निर्देश

उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को सक्षमता परीक्षा में पास हुए शिक्षकों की विषयवार लिस्ट तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने विभाग को 9वीं और 11वीं कक्षा में फेल हुए बच्चों का डेटा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। साथ ही दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि नये सत्र में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का नामांकन पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही कराया जाए।

53 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने लिया भाग

बता दें कि इस, बैठक में सिर्फ 53 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भहाग लिया था। वहीं शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ यह बैठक जारी रहेगी। पहले दिन बैठक में 53 हाईस्कूल प्रधानाध्यापक शामिल हुए। हर दिन शाम 5 बजे से 50-50 हाई स्कूलों के प्राचार्यों के साथ लगातार बैठकें की जाएंगी।

Also Read: Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का अजब कारनामा, भेजा 37 लाख का बिल

Also Read: Sushil Kumar Modi News: सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

Also Read: Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े छिनौती, पेट्रोल पंप के मालिक से लूटे 32.81 लाख रूपए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox