India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Crime: बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां उत्तर प्रदेश के शराब माफियाओं ने बिहार पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं को जान बचाकर भागना पड़ा। लेकिन पथराव में एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार घायल हो गए हैं। घटना गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सालेहपुर गांव की बताई जा रही है।
यूपी के कुशनीगर जिले में शराब माफियाओं के हमले में घायल विशंभरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार और चौकीदार रंग लाल यादव को सिर में चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से सब इंस्पेक्टर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी के शराब माफिया 500 पेटी शराब लेकर गंडक नदी के रास्ते गोपालगंज में ला रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देख यूपी के शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोपालगंज पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है। जीसमें कांस्टेबल समेत एक एसआई को चोट आई है।
Also Read: children sick in Kaimur: बिहार के कैमूर जिले में अचानक 23 बच्चों की तबीयत खराब, जानिए वजह