India News Bihar (इंडिया न्यूज)Howrah Raxaul Train : गर्मी के मौसम में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-जयनगर के बीच दो समर स्पेशल ट्रेन परिचालन का फैसला लिया है। इसकी जानकारी आसनसोल पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार(4 अप्रैल) को दी है।
आसनसोल पीआरओ ने बताया कि 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को कुल 10 ट्रिप हावड़ा से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
वहीँ, 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून के बीच हर रविवार को कुल 10 ट्रिप रक्सौल से शाम 4:55 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा को पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बंडेल, बर्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी(AC) के डिब्बे होंगे।
Also Read: PM Modi in Jamui: मुस्लिम समुदाय से CM नीतीश ने कही बड़ी बात, बोले उधर वोट दे दीजिएगा तो …
Also Read: PM Modi in Bihar: आज बिहार मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM को चाय पिलाने का सपना लेकर पहुंचा युवक