India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar News: बांका से अजीबोगरीब मामला सामे आया है। दरअसल यहां डॉक्टर को दवा न बेचने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई है। ये पूरा मामला रजौन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का बताया जा रहा है। बता दें कि जले में नशीले कफ सीरप का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। जब डॉक्टर बैन कफ सिरप लेने से मना करते हैं तो उनपर दवा सप्लायरों द्वारा दबाव बनाया जाता है।
इस्लामपुर के एक ग्रामीण डॉक्टर अफजल अली ने थाने में लिखित शिकायत कर दो दवा सप्लायर पर धमकी का आरोप लगया है। आवेदन में कहा गया है कि इस्लामपुर में वो खुद की प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं। वहीं दो महीने पहले उनके क्लिनिक पर जिया और मोहम्मद सरफराज नाम के युवक आए थे। जिन्होनें दवा दिखाकर मुझसे कहा था कि हम भी दवा बेचते हैं और अन्य लोगों से सस्ती दवा हम आपको देंगे।
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि इस दौरान वो दोनें दवा सप्लायर्स से दवाईयां लेने लगे। फिर कुछ दिन बाद उन्होंने बैन हुए कफ सिरप को बेचने के लिए डॉक्टर पर दबाव बनाया। जब उन्होंने इस दवा को बेचने से मना किया तो आरोपी सप्लायरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि कफ सिरप का नशा के रूप में सेवन किया जाता है। साथ ही ये कई जगह बैन भी है।
Also Read: Bihar Accident: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल
Also Read: Lok Sabha Election 2024: नमांकन के बाद फूट-फूटकर रोए पप्पू यादव, बोले ….क्या कमी थ