होम / Bihar Crime: गैस वेंडर के मर्डर की गुत्थी सुलझी, पांच आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime: गैस वेंडर के मर्डर की गुत्थी सुलझी, पांच आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 6, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Crime: गुरुवार को कंकड़बाग थाने के टेंपो स्टैंड सब्जी मंडी के पीछे एक गैस विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने इस घटना की 24 घंटे के अंदर गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि गैस विक्रेता की हत्या उनके सहयोगी राहुल कुमार ने की है। आरोपी ने इनके दुर्व्यवहार से तंग आकर हत्या की साजिश को रची है।

पांच आरोपी गिरफ्तार

गैस वेंडर की हत्या करने वाले की गुत्थी पुलिस के द्वारा सुलझा ली गई है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। हत्या की साजिश रचने वाले ने गैस विक्रेता के दुर्व्यवहार से तंग आगर ये कदम उठाया है। उसने सूरज कुमार और संदीप कुमार को 30 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।

30 हजार की दी थी सुपारी

सुपारी में से पांच हजार रुपये दे दिए  गए थे। बाकी की रकम घटना के बाद दी जानी थी। वहीं इनसब के अलावा हथियार उपलब्ध कराने वाले आलमगंज निवासी राजेश और साजिश में शामिल सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। ये सारी जानकारी एएसपी राजीव मिश्रा की तरफ से दी गई है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: बिहार में किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM,अख्तरूल ईमान ने दी सारी जानकारी

Also Read: Fire In Begusarai: बेगूसराय के पावर हाउस कैंपस में लगी आग, लाखों के सामान का नुकसान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox