सूर्य ग्रहण के दिन करें इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
साल का पहला सूर्य ग्रहण कल यानि 8 अप्रैल 2024 को लगेगा
माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के समय धरती पर राहू का प्रभाव बढ़ जाता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के सभी दुष्प्रभावों से बचने के लिए कई उपाय और मंत्र जप बताए गए है
सूर्य ग्रहण और सूतक काल के दौरान इन मंत्रों के जाप से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं
सूर्य ग्रहण में इन मंत्रों का करें जप
ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च।हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।
ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम ऊँ घृणि। सूर्य आदित्य श्री ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम: ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:।।
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम। तमोsरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोsस्मि दिवाकरम। ऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात।।