होम / Paytm FasTag: पेटीएम फास्टैग बंद करने में आ रही है परेशानी, तो बस करें ये काम, Refund भी जल्दी मिलेगा

Paytm FasTag: पेटीएम फास्टैग बंद करने में आ रही है परेशानी, तो बस करें ये काम, Refund भी जल्दी मिलेगा

• LAST UPDATED : February 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Paytm FasTag: Paytm पर RBI का शिकंजा कसने के बाद से सभी के मन में बस यही सवाल घूम रहा है कि आखिर अब Paytm FasTag का क्या होगा? 29 फरवरी के बाद से आप न ही Paytm फास्टैग का रिचार्ज कर पाएंगे और न ही फास्टैग से पैसा निकाल पाएंगे, अगर आप ऐसा सोचते हैं कि नया फास्टैग खरीद लेंगे तो आप सरासर गलत हैं क्योंकि बिना पहले फास्टैग को बंद किए अब आप नया फास्टैग खरीद ही नहीं सकते हैं।

सभी फास्टैग में होता है कार का नंबर रजिस्टर

NHAI ने कुछ समय पहले One Vehicle One FasTag नियम को लागू किया था, इस नए नियम को इस वजह से लाया गया था, क्योंकि बहुत से लोग एक ही फास्टैग को कई व्हीकल पर  इस्तेमाल कर रहे थे, सभी फास्टैग में कार का नंबर रजिस्टर होता है और सरकार का नया नियम कहता है कि एक वाहन के लिए आप केवल एक ही फास्टैग ले सकते हैं।

ऐसे में दूसरा फास्टैग खरीदने पर कार का नंबर डालने के बाद आपकी गाड़ी के लिए दूसरा फास्टैग एक्टिव ही नहीं होगा, अगर आप दूसरे बैंक का फास्टैग लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले वाला फास्टैग बंद करवाना होगा।

फास्टैग को बंद करने का तरीका

अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं कि काश Paytm के जरिए ही फास्टैग को बंद करने का कोई तरीका होता तो घर बैठे ही काम हा जाता? आपको बता दें कि एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने घस से ही पेटीएम ऐप के जरिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर पेटीएम का फास्टैग बंद कर सकते हैं।

Paytm FasTag Close Process: ऐसे बंद करें फास्टैग

  • Paytm ऐप ओपन करें और फिर सर्च बॉक्स में फास्टैग लिखकर सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद मैनेज फास्टैग पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको कार का नंबर दिखेगा, नीचे स्क्रॉल करें और हेल्प एंड सपोर्ट पर टैप करें।
  • Need Help ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Query Related to updating fastag profile पर टैप करें।
  • i want to close my fastag ऑप्शन पर टैप करने के बाद vrn नंबर दिखेगा, नंबर पर टैप करें और फिर YES पर टैप करें।
  • Yes पर क्लिक करने के बाद CLOSE फास्टैग पर टैप करें और फिर से व्हीकल नंबर सिलेक्ट करें।
  • व्हीकल नंबर चुनने के बाद कारण बताना होगा कि आप क्यों फास्टैग बंद करना चाहते हैं.
  • आप i am switching to other bank fastag पर टैप करें और Proceed पर टैप करें.
  • इसके बाद क्लोज फास्टैग पर टैप करना है।

ध्यान दें

अगर आपके फास्टैग में पड़ा पैसा है तो फास्टैग बंद होने के 5 से 7 दिनों में आपका पैसा रिफंड मिल जाएगा, प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको request successful का मैसेज स्क्रीन पर नजर आएगा, इसके बाद आपको फास्टैग को व्हीकल से रिमूव कर और डैमेज करना होगा, डैमेज के बाद फोटो को Paytm में अपलोड करना होगा।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox