India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bihar Teachers Training: SCERT ने लेटर जारी कर बिहार में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों के लिए ईद और रामनवमी के मौके पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 11 अप्रैल को ईद के मौके पर और 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर राजपत्रित अवकाश घोषित है, जिसके कारण प्रशिक्षण पर रोक रहेगी।
आगे पत्र में जानकारी दी गई है कि 11 अप्रैल का प्रशिक्षण 14 अप्रैल को और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को संचालित होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक अगर शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होते हैं, तो वैसे प्रशिक्षुओं पर उचित कारवाई की जाएगी। बता दें, इससे पहले शिक्षा विभाग ने प्रेस नोट जारी कर प्रशिक्षण कार्यक्रम बंद नहीं करने की बात कही थी, हालाँकि प्रशिक्षण करने वाली संस्था ने प्रशिक्षण कार्य स्थगित रहने का पत्र जारी कर दिया है।
बता दें, इससे पहले ईद और राम नवमी के दिन छुट्टी में शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर जमकर बवाल मचा था। इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक मौलाना शिबली अल कासमी ने सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग को लेटर लिखा था कि और विचार करने के लिए आग्रह कहा था।