India News Bihar (इंडिया न्यूज),Pawan Singh: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बुधवार(10 अप्रैल) को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर जानकारी दी है कि वह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
“माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा ।
जय माता दी@ANI @aajtak @timesofindia @indiatvnews @ndtv @ABPNews…— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 10, 2024
मालूम हो, पवन सिंह को इससे पहले बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। हालाँकि, एक दिन बाद ही निजी कारणों का हवाला देते हुए यहाँ से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
एक्टर के इस फैसले के बाद दिनों बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता बाबुल सुप्रियो लगातार पवन सिंह पर हमला बोल रहे थे। इस पर पवन सिंह पर भी पलटवार कर रहे थे। एक बार फिर से कयास लगने लगे थे कि पवन सिंह का मूड बदल गया है वो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे, हालाँकि बीजेपी ने उम्मीदवार बदलते हुए अब इस सीट से एसएस अहलूवालिया के नाम का ऐलान कर दिया। जिसके बाद पवन सिंह भी अपना पत्ता खोल दिए हैं।