India News Bihar (इंडिया न्यूज), Manjhi On RJD Manifesto: लोक सभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बता दें, जब से घोषणा पत्र जारी हुआ है तब से ही सत्ता पक्ष के लोगों की भी प्रतिक्रिया भी आने लगी है। इसी क्रम में एनडीए के घटक दल हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने अब राजद के मेनिफेस्टो की जमकर खिल्ली उड़ाई है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोक सभा से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि’राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, भारत में अमेरिका का विलय करेंगे। सूरज को पूरब की जगह पश्चिम से उगाएंगें। समुद्र के पानी को खरे की जगह मीठा बना देंगें, अब पहाड़ हवा में उड़ेंगे।
राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो निम्नलिखित हैं…#भारत में अमेरिका का विलय करेंगें#सूरज पश्चिम से उगाएंगें#समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें।#पहाड़ हवा में उडेगा।
अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 13, 2024
आखिर में मांझी ने राजद के घोषणा पत्र की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि जब तेजस्वी जी को मालूम है कि उनकी सरकार बन ही नहीं रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं”।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों की ओर से मेनिफेस्टो जारी करने का सिलसिला जारी है। बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि अगर केंद्र में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) की सरकार बनती है तो हम लोग देशभर में एक करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे। हम इसी साल 30 लाख रिक्त पदों को भरेंगे।
राजद ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का भी वादा किया है। तेजश्वी ने यह भी वादा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर घरेलू गैस सिलेंडर कीमत ₹500 निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा हम बंद हुए ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को भी बहाल करेंगे।