होम / Gopalganj AIMIM Leader Murder: असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM के नेता की हत्या पर नीतीश सरकार को घेरा, जल्द आ सकते हैं बिहार

Gopalganj AIMIM Leader Murder: असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM के नेता की हत्या पर नीतीश सरकार को घेरा, जल्द आ सकते हैं बिहार

• LAST UPDATED : February 14, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Gopalganj AIMIM Leader Murder: बिहार के गोपालगंज में 12 फरवरी की रात कुछ बदमाशों ने AIMIM के नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की होली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अब इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि असदुद्दीन ओवैसी 16 फरवरी को गापालगंज आ सकते हैं। वो मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने इन लोगों पर साधा निशाना

AIMIM पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम की हत्या पर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। पार्टी के प्रमुख नेता असदुद्दीन ओवैसी इसी कर्म में 16 फरवरी को गोपालगंज आ रहे हैं, जहां वो मृतक अब्दुल सलाम के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के आने की जानकारी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन ने मंगलवार को दी है। उन्होंने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने मृतक के परिवार वालों से बात कर घटना की जानकारी ली है। उन्होंने 16 फरवरी को आने का आश्वासन दिया है। बता दें कि उन्होंने बिहार के सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम पर भी निशाना साधा है।

क्या कहा असदुद्दीन ओवैसी ने ?

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी के नेता की हत्या पर नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोपालगंज में उनके पार्टी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मगर सरकार द्वारा अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नही दी जा रही। उन्होंने आगे कहा बिहार में एर बार फिर AIMIM के नेता को टारगेट किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Also Read: Rajya Sabha Election 2024: CM नीतीश कुमार ने संजय झा को बनाया उम्मीदवार, राज्यसभा भेजेगी JDU

Also Read: Bihar Budget 2024: डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने खोला खजाना, रोजगार समेत इन सेक्टरों पर रहेगा फोक्स

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox