होम / ‘लालू यादव को किया हाउस अरेस्ट,इसलिए…’, JDU ने तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप

‘लालू यादव को किया हाउस अरेस्ट,इसलिए…’, JDU ने तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : April 15, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अभी तक चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर जदयू ने सवाल उठाया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद को नजरबंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव प्रचार से दूर रखना चाहते हैं। लालू प्रसाद की तबियत भी ठीक है, लालू यादव ने ही राजद के उम्मीदवारों की टिकट फाइनल की थी। वह आज देर रात तक अपने आवास पार्टी की मीटिंग में शामिल रहे हैं, जिसमें उन्होंने आगे की रणनीति बनाई है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती, बोलीं मेरे सामने चुनौती नहीं…

‘सचमुच, पूरा बिहार RJD से डरता है’

वहीँ, सारण से राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य के फरियाने की चुनौती पर जदयू प्रवक्ता ने कहा- सचमुच राजद से पूरा बिहार डरता है। उनके शासनकाल में फिरौती के लिए 5243 लोगों का अपहरण किया गया। अपराधी खुलेआम घूमते थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में स्थिति बदल गयी है। अब कोई भी व्यक्ति किसी भी समय घर से बाहर निकल सकता है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती, बोलीं मेरे सामने चुनौती नहीं…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox