India News Bihar (इंडिया न्यूज), RJD Office Raid: लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। इस दिन बिहार के चार लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। इन चार सीटों पर प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस बीच औरंगाबाद जिले के आरजेडी कार्यालय में छापेमारी की गई। छापेमारी में 50 हजार रुपये और प्रचार सामग्री बरामद की गई।
दरअसल, औरंगाबाद लोकसभा सीट पक पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होना है। पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एक होटल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ऑफिस में गुप्त जानकारी के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को कार्यालय से 50 हजार रुपये और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है।
Also Read- Bihar : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 650 किलो गांजा, दो अरेस्ट
छापेमारी के दौरान नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसे एक साजिश बताया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छापेमारी सरकार के इशारे पर की जा रही है। छापेमारी तीन से चार घंटे चली।
बता दें इस सीट पर प्रचार करने का लास्ट दिन है। मुख्य मुकाबला भाजपा के सांसद के सुशील सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा के बीच माना जा रहा है। सुशील कुमार सिंह अभी वर्तमान में इस सीट से सांसद भी हैं और अभय कुशवाहा जेडीयू से पूर्व विधायक रह चुके हैं।
Also Read-