India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Lok Sabha Election Voting Live: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान समाप्त हो गया हैं। बता दें, इन चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। बिहार की जिन 4 सीटों पर चुनाव हुआ संम्पन्न हुआ है, इसमें एक मौजूदा लोकसभा सांसद, एक राज्यसभा सदस्य, एक पूर्व मुख्यमंत्री, एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक भी हैं।
Also read- KK Pathak का एक और निर्देश, सभी BEO अपने क्षेत्र में रहकर करेंगे निरीक्षण, जानें क्या है पूरा मामला
बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक बिहार में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ। औरंगाबाद में 50 %, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई में जमुई 50 प्रतिशत वोटिंग हुई। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने यह भी बताया कि आज प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है।
बता दें,बिहार के पहले चरण में पिछले साल के मुकाबले इस बार तकरीबन 5 % कम वोट पड़े है। पिछली बार जहाँ औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.74 फीसदी मतदान हुआ था। वहीँ इस बार 48.23 फीसदी वोटिंग ही हुई है। यह शाम 6 बजे तक के आंकड़ें हैं।
बता दें, सीट बंटवारे के आधार पर एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर मैदान में है, जबकि गया से हम के उम्मीदवार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं,इंडिया ब्लॉक की तरफ से चारों सीट पर RJD के कैंडिडेट हैं।
Also Read- Bihar : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 650 किलो गांजा, दो अरेस्ट