India News Bihar (इंडिया न्यूज),Accident in Bihar: बिहार के जमुई से भीषण हादसे होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर डुंडो गांव के पास बाइक से बारात जा रहे युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, अस्पताल ले जाते समय तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक पर सवार दूल्हे के छोटे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया है।
Also Read- Bihar : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 650 किलो गांजा, दो अरेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के अमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के बेटे सूरज कुमार की शादी शुक्रवार (19 अप्रैल) को थी। देर शाम बारात आमीन गांव से हरला गांव के लिए निकली। इस दौरान दूल्हे के छोटे भाई नीरज कुमार, जीजा के भाई रूपेश चौधरी और चचेरे भाई सुरेंद्र चौधरी बाइक से हरला गांव के लिए निकले। जैसे ही वे दुंदो मोड़ के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में दूल्हे के छोटे भाई नीरज कुमार और सुरेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके जीजा के भाई रूपेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर सदर थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Also read- KK Pathak का एक और निर्देश, सभी BEO अपने क्षेत्र में रहकर करेंगे निरीक्षण, जानें क्या है पूरा मामला