India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: बिहार के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है। लेकिन इसी बीच टिकट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान से अलग होने वाले पूर्व सांसद बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार के साथ अजय अलमस्त ने बसपा पार्टी की सदस्यता ले ली है।
दोनें लड़ सकते हैं चुनाव
आशंका जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में बहुजन पार्टी की तरफ से अरुण कुमार और अजय अलमस्त चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि चिराग पासवान से अलग होने के बाद दोनों ने पटना के बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में डॉ. लाल जी मेधंकर और रामजी गौतम के समक्ष बसपा की सदस्ता ग्रहण कर ली है।
मायावती से प्रभावित होकर पार्टी में हुए शामिल
बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद अजय अलमस्त और अरुण कुमार ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं रामजी गौतम ने कहा है कि दोनों का बहुजन पार्टी परिवार में स्वागत है। इन दोनों के आने से बिहार में बसपा को काफी मजबूती मिलने वाली है।