होम / Bihar Politics: JDU ने RJD पर लगाया बड़ा आरोप, बोले शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा

Bihar Politics: JDU ने RJD पर लगाया बड़ा आरोप, बोले शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा

• LAST UPDATED : April 24, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: देशभर में इलेक्शन का माहौल चल रहा है। इस दौरान सभी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार 24 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव ने शराब कंपनियों से करोड़ों का चंदा लिया है।

लालू यादव पर लगाया बड़ा आरोप

नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव शराबबंदी की शपथ और ह्यूमन चेन में शामिल होकर शराब कंपनियों से करोड़ों का चंदा लेते हैं। आरजेडी को जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक कुल 70 करोड़ रूपए का इलेक्ट्रोल बॉन्ड आया है। इस दौरान राजद ने 46 करोड़ 64 लाख का चंदा शराब कंपनियों से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में लिया है।

कंपनियों के साथ खेल रहे लुकाछिपी

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि तेजस्वी यादव शराब कंपनियों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे। वो बताएं कि कंपनियों से बिहार में शराब खुलवाने के लिए कितने रूपए की डील हुई थी। साल में जिस शराब कंपनियों की कमाई 13.78 करोड़ है वह राजद को 46 करोड़ रूपए का चंदा दे रही है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव बगैर युवाओं और महिलाओं के हितो की अनदेखी करते हुए शराब कंपनियों से डील कर रहे हैं।

Also Read: PM Modi in Bihar: PM मोदी का बिहार दौरा, 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर के लोगों को करेंगे संबोधित

Also Read: Pappu Yadav: पप्पू यादव ने RJD पर साधा निशाना, बोले मुझे रोकने के लिए तेजस्वी हर प्रयास…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox