होम / Bihar Special Train: इन जिलों से जाना है दिल्ली? बिना रिजर्वेशन के मिलेगी सीट

Bihar Special Train: इन जिलों से जाना है दिल्ली? बिना रिजर्वेशन के मिलेगी सीट

• LAST UPDATED : April 28, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Special Train: भीषण गर्मी में भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन छपरा से गाजियाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जिस ट्रेन से यात्री आसानी से अपना यात्रा कर सकते हैं। गर्मी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए, वाराणसी रेलवे प्रशासन 28 अप्रैल 2024 को सहरसा से एकल यात्रा के लिए 04411 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन करेगा।

जानिए इन जिलों में समय

04411 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन 28 अप्रैल 2024 को 07.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और मानसी से 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगुसराय से 08.36 बजे, बरौनी से 09.10 बजे, दलसिंह सराय से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी। 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे. मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे प्रस्थान कर 14.05 बजे छपरा पहुंचेगी।

सीवान में क्या है समय

यह सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे और ऐशबाग से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन यह कानपुर सेंट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टूंडला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे और गाजियाबाद से 06.02 बजे छूटकर 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सभी कोच इस श्रेणी के

ट्रेन के बारे में में जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भी जेबतराशी और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रही है। बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हर बिंदु का ख्याल रखा जा रहा है। बताया कि यात्री सुविधा के लिए सभी चीज उपलब्ध करा दी गई हैं।

Also Read: Bihar Crime News: गांव वालों दुल्हन के परिवार पर अचानक किया हमला, जानें क्या है मामला

Also Read: Bihar Crime News: पति ने शादी के बाद पत्नी को रखने से किया इनकार, महिला का ये आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox