होम / एक साथ जले 15 घर, लोगों में मची भगदड़

एक साथ जले 15 घर, लोगों में मची भगदड़

• LAST UPDATED : May 1, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Muzaffarpur: बुधवार सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर में देखते ही देखत 15 घरों में भीषण आग लग गई और सभी घरों को आग ने अपने ऊँची लपटों में घेर लिया। घटना के कारन लोगो में अफरातफरी मच गई, और हर तरफ लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे। घटना स्थल मिठनपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया एवं कन्हौली के पास का है। बताया जा रहा है की, घटना में करीबन 10 लाख से ऊपर की सम्पति नष्ट हो गई है, साथ ही साथ सारे15 घरों का भरी नुकसान भी हुआ है, दर्जन भर से ज़्यादा घरों को आग ने अपने चपेट में ले लिया। आग के फैलते ही स्थान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने भरपूर कोशिश की आग पर काबू पाने की पर हवा के झोकों से भी ऊपर लपटों वाली आग पर काबू पाना असंभव लगा तब जाके, ग्रामीण ने मिठनपुर थाना को घटना की सूचना दी, और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी खबर पहुंचाई। सूचना मिलते ही मिठनपुर थाना और फायर ब्रिगेड अपनी अपनी टुकड़ी के साथ घटना स्थान पर पहुंची। कुल टीम की 3 यूनिट घटना स्थल पर उपस्थित हुई सभी टीम के करीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारन खाना बनाते वक़्त किसी चूक को बताया जा रहा है, स्थानिय जितेंद्र मांझी ने इस खबर की जानकारी दी। लपटे चंद मिंटों में फ़ैल गई और एक घर से बाकी घरों को आग की लपटों में आने में देर नहीं लगी।

Read More:

सरकार से लोगों की गुहार

पीड़िता मीणा मांझी ने बताया की 15 के 15 घर पूरी तरह से जल के राख हो चुके है, हम सभी का घर, सम्पन्ति, पूँजी सब कुछ इस आग में भस्म हो गया। सभी लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। लोगों ने अपनी परेशानी सूत्रों के द्वारा सरकार तक पहुँचाने की कोशिश की है।
एक बात जिसकी थोड़ी राहत यह मिली है की, इस बड़े हादसे से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, सभी लोग सुरक्षित समय रहते घरों से बाहर निकल आये थे।

By- Anjali Singh

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox