होम / बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंडरग्राऊंड से ढूंढ निकाला 5 अपराधियों को

बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंडरग्राऊंड से ढूंढ निकाला 5 अपराधियों को

• LAST UPDATED : May 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुलिस टीम ने हासिल की बड़ी जीत, कांड करके अंडरग्राउंड हो जाने वाले अपराधियों के झुण्ड को ढूंढ कर निकाल लाए। कुल 5 अपराधी गिरफ्त में आए है। यह एक गैंग था, जो जुर्म को अंजाम दे कर बेखौफ फरार हो जाता था। सीतामढ़ी में लूटपाट को बड़े ही सफाई से अंजाम दे कर यह गैंग पुलिस के आंखों में धूल झोंकने में सफल होता आ रहा था पर बिहार पुलिस ने इस गैंग का बड़ा पर्दाफाश कर दिखाया। यह गैंग वारदात को अंजाम देकर underground हो जाया करते थे। पुलिस ने एक साथ 5 अपराधियों को गिरफ्त में लिया है और साथ ही साथ उनके साथ पुलिस को 2 पिस्तौल, दो ज़िंदा गोली, 30 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्त में लेने के साथ ही पुलिस ने लूटपाट का सामान भी ज़ब्त किया है। पुलिस के इस सफलता को एक बड़ी जीत और उपलब्धि का दर्जा दिया जा रहा है।

किन घटनाओं में थे अपराधी शामिल

सबसे बड़ी बात यह है की लूटपाट के लगभग दो घटनाओं के तुरंत बाद ही पुलिस ने इन अपराधियों को धर दबोचा था। बताया गया है की अपराधियों ने 27 और 28 अप्रैल को पुनौरा थाने क्षेत्र के लक्ष्मी नगर, रामसागर, ITI भरती नगर खड़के के पास एक युवक को जबरन घेरकर उसे डराया, धमकाया, और साथ ही उसे चाकू से डरा कर लूटपाट भी की। यूवक से उसकी गाड़ी, मोबाइल, और वॉलेट भी छीन लिया। इस घटना को अंजाम दे कर अपराधी फिर पास के जानकी में स्थित पोखर के पास एक रिक्शा वाले को और उसमे बैठी सवारी के साथ भी लूटपाट की। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने रिक्शे वाले पर जानलेवा हमला तक कर दिया, उसे चाकू से सीने पर, पेट पर और हथेली पर वार करके घायल कर दिया। इसके बाद भी सवारी का लैपटॉप, पैसे और अन्य चीज़ों की। लूटपाट करके वहां से फरार हो गए।

Read More:

एसपी का बयान, गिरफ्त में अपराधी

शहर में एक ही रात में दो भयानक लूटपाट को अंजाम दे कर अपराधियों के भाग जाने को एसपी मनोज कुमार ने काफी गंभीरता से लिया और तुरंत सदर डीएसपी के निर्देशन में एक टीम बनाई और टीम को 30 अप्रैल और 1 मई को ही तैनात कर दिया। पूरे प्लानिंग और अलर्ट के साथ पुलिस की टीम अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही, और 5 अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार करने में सक्षम रहे। इस जानकारी की सूचना सदर डीएसपी राम कृष्ण ने दी।

By- Anjali Singh

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox