होम / पटना साहिब में हुआ वोट बहिष्कार, दलित बस्ती के लोगों ने मतदान करने से किया इंकार

पटना साहिब में हुआ वोट बहिष्कार, दलित बस्ती के लोगों ने मतदान करने से किया इंकार

• LAST UPDATED : May 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के पटना साहिब से इस बात की खबर आ रही है कि बस्ती के लोगों ने इकट्ठा मिलकर मतदान करने से इनकार कर दिया पटना साहिब सीट पर लोक समाज चुनाव सातवीं फेस यानी सबसे आखरी फेस में होनी है इसकी तारीख 1 जून है। दिल संभल के सभी लोगों ने मिलकर इस बात का फैसला लिया है कि वह एक बार मतदान नहीं करेंगे इस बात से उन्होंने अपनी नाराजगी प्रतिनिधियों के प्रति जताया है। पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र संबलपुर पंचायत के लोगों ने मिलकर इस बात का फैसला लिया है यह बस्ती दलित बस्ती के नाम से भी जानी जाती है सभी लोगों का कहना है कि वह अपने प्रतिनिधियों से नाराज है जिस वजह से सबलपुर कि दलित समाज के लोगों ने इस बार मतदान नहीं करने का फैसला और ऐलान दोनों किया है। इस बार रवि शंकर प्रसाद की जगह चेहरे की तरफ से ऋतुराज उम्मीदवार के रूप में आए हैं। दलित बस्ती के लोगों ने इस बात को सामने रखा है कि उन्हें कई कठिनाइयों का सामना आज भी करना पड़ रहा है जिन बातों का वादा उन्हें कई समय पहले किया गया था। जहां वह रहते हैं वह स्टेट हाईवे के किनारे होने के बाद भी ना वहां पर पक्की नाली है ना ही पक्की गली जिस तरह उनका जीवन इस बस्ती में बीत रहा है उनके अनुसार उम्मीदवारों के द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाता है और उनसे झूठे वादे किए जाते हैं। जिस वजह से पूरी दलित बस्ती प्रतिनिधियों से नाराज है उनका कहना है कि ना कोई प्रतिनिधि आकर उनके जीवन जीने के तरीके को देखते हैं या समझते है और ना ही उनकी बात सुनी जाती है। बस्ती के लोगों से बात करने के बाद उन्होंने अपने दुख को सामने रखते हुए इस बात को कहा की आज तक एक भी विधायक यह प्रतिनिधि या संसद से कोई भी हमारे इलाके में हमारा हाल-चाल देखने नहीं आया हम किस हालातो में अपने बच्चों को पाल रहे हैं और खुद भी जी रहे हैं हमारे प्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उनके लिए हमारा होना ना होना एक बराबर है। बारिश धूप ठंड में हमें जिस तरीके से अपने जीवन को बचाकर चलना पड़ता है संसद के लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है। ना पीने के पानी ना घर के आगे साफ और पक्की गली का निर्माण किया गया है ।यह मांग कई सालों से चलती आ रही है जिसे अभी तक एक भी प्रतिनिधि में पूरा नहीं किया है। ऐसे में हमारा भी यह फैसला है कि हम किसी भी नेता को अपना मत नहीं देंगे।

चिराग पासवान पर जताई नाराज़गी

ललित लोगों ने आगे इस बात को भी रखा की उनके नेता चिराग पासवान है पर इसके बाद भी उनकी हालातो पर कोई ध्यान नहीं देता है नहीं उनकी समस्याओं पर कोई अमल करता है जिस वजह से चुनाव में उन्होंने अपने हाथ पीछे कर लिए हैं उनका यह भी कहना है कि वह गठबंधन महा गठबंधन को भी अपना वोट नहीं देंगे और ना ही संसद को सूत्रों के मुताबिक आपको यह बता दे की पटना साहिब सीट में बीजेपी अपनी गढ़ से काफी ज्यादा जानी मानी जाती है। भाजपा के नेता शत्रुघ्न सिन्हा 2009 और 2014 में यहां के सांसद बने थे और उनके बाद रवि शंकर प्रसाद 2019 में।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox