India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ NDA में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने कई बार इस बात को दोहरा दिया है कि वो अब राजद और कांग्रेस के साथ कभी गठबंधन नही करेंगे। प्रदेश के सीएम ने भले ही यह बाद कह दी हो मगर उनके लिए आज भी दरवाजा बंद नही हुआ। दरअसल यह बात RJD के सुप्रीमो लालू यादव ने कही है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है।
लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिए दरवाजा खुला रहता है, आएंगे तो देखेंगे। वो कल भी मिले थे हमने, बधाई दे दी है। वहीं राजद सुप्रीमों ने इस दौरान किसाल आंदेलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमलोग किसान आंदोलन के साथ हैं। हम किसानों को पूरा समर्थन देते हैं। देश में रोजी और रोजगार खत्म हो गया है।
लालू याजव ने इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली में काफी भीड़ देखी गई है। हम लोग जितेंगे। बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज बिहार के सासराम पहुंची थी। जहां राहुल गांधी की जीप में तेजस्वी यादव गाड़ी चलाते नजर आए थे। जिसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
Also Read: Bihar News: हल्द्वानी में बिहार के व्यक्ति की हत्या में बड़ा ट्विस्ट, पुलिस ने बताई वजह