होम / कैंपस सिलेक्शन के नाम पर लूटा छात्र को, HR पैसों के साथ हुआ फरार

कैंपस सिलेक्शन के नाम पर लूटा छात्र को, HR पैसों के साथ हुआ फरार

• LAST UPDATED : May 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के बेगूसराय से एक खबर सामने आ रही है जिसमें एक छात्र जिनका नाम आदित्य कुमार, बताया कि वह अपनी डिग्री की पढ़ाई गौतम बुद्ध तकनीकी आईटीआई कॉलेज से कर रहे है। कॉलेज में दिल्ली की कंपनी की तरफ से उनके कॉलेज के स्टूडेंट्स को कैंपस सिलेक्शन का ऑफर आया जिसमें करीबन 200 बच्चों ने अपना नाम दिया। बेगूसराय में स्थित इस कॉलेज को दिल्ली से एक कंपनी में जॉब का ऑफर आया जिसमें करीबन 120 छात्र को नौकरी का झांसा दिलाया साथ ही दिल्ली भी बुलाया, होटल में पहुंचने के बाद युवकों को इस बात का पता चला कि उनके पैसों के साथ उस कंपनी का एचआर फरार हो चुका है। इस घटना को समझने के बाद सारे छात्र काफी परेशान हो गए और इसी के शिकायत दर्ज करवाने के लिए सारे युवक कोतवाली थाने पहुंच गए जहां उन्होंने अपने साथ कोई धोखाधड़ी की पुलिस को बताया पर वहां की पुलिस ने युवकों से आवेदन लिया और उन्हें चले जाने को कहा। छात्र आदित्य कुमार से बात करने के बाद पता चला कि उनके कॉलेज को एक कंपनी का ऑफर आया था जिसमें करीबन 200 बच्चों ने अपना नाम भरा था जिसमें से 120 बच्चों को कंपनी ने जॉब ऑफर किया और साथ ही एक फॉर्म भी भरवाया। एचआर का नाम राकेश कुमार मालूम हुआ है। इस राकेश कुमार ने बच्चों से कहा कि नौकरी के बाद उन्हें महीने का 25000 मिलेगा नौकरी का झांसा देकर सारी युवकों को बिलासपुर बुलाया गया आने जाने के टिकट के पैसे भी युवकों से ही कंपनी ने वसूली और युवकों को दो हिस्सों में दो अलग-अलग होटल में ठहरा दिया। इतना ही नहीं दस्तावेज जमा करने के दौरान हर युवक एचआर ने 6500 भी लिए। पैसे मिलने के बाद एचआर मौके से फरार हो गया।

Read More:

बेरोजगारी के मारे युवक झांसे में पड़ गए

आदित्य कुमार ने सूत्रों को यह भी बताया कि बेरोजगारी से सफर करते युवक को जब नौकरी की खबर मिली तो बिना कुछ सोचे समझे इस ऑफर को सच मान बैठे और बिहार के कई अलग-अलग जिलों से लड़के पहुंचे सिर्फ बिहार ही नहीं इस कंपनी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी लोगों को नौकरी के झांसे से दिए हैं। सारे युवकों का कहना है कि इस धोखाधड़ी की शिकायत बिहार में भी दर्ज करानी चाहिए साथ ही पुणे के बिलासपुर में युवकों ने इस मुद्दे की जांच करवाने की मांग की है।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox