India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: कल यानी सुपोल में साथ में को हो रहे तीसरे चरण के चुनाव के दौरन अपनी ड्यूटी पर तैनत एक अधिकारी की अचानक मृत्यु हो गई घाटना के होते ही लोगों ने काफी भीड़ इकट्ठा करके साथी दम ने कहा की हार्ट अटैक से अधिकारी की मौत हुई है साथ उन्होंने यह बयान भी दिया कि पिता से अधिकारी की मृत्यु के कारण चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। पूछताछ के दौरान इस बात पर रोशनी आई है कि अधिकारी वोटिंग शुरू होने से पहले जब तैयार होकर अपनी भूत की तरफ जा रहे थे इस दौरान एकदम से चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े जिसका तुरत खराब ही उनका देहांत हो गया। वोटिंग सुबह 7:00 से ही शुरू हो चुकी थी। मृतक अधिकारी बूथ नंबर 158 पर अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे मृदा का नाम शैलेंद्र कुमार था। उनके जमीन पर मूर्छित होते ही लोगों ने बिना विलंब के उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जान अमृत घोषित कर दिया गया जानकारी के मुताबिक उनके शब्द पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में किए जाएंगे उनके परिजनों को इसकी खबर भिजवा दी गई है शैलेंद्र कुमार की उम्र 57 थी और वह सुपौल जिले के पिपरा थाना के महेशपुर गांव के के महेशपुर गांव के निवासी थे। डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने भी परिजनों के समक्ष संवेदना व्यक्त की साथी इस बात का भी ध्यान रखा गया कि इस घटना के वजह से मतदान पर कोई असर न पड़े मृतक के परिवार का खास ध्यान रखते हुए उनके साथ बातचीत की जा रही है।
Read More: