India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुंगेर से एक खबर सामने आ रही है जिसमे पुलिस की गाड़ी के चालक को बेहरहमी से कुएं के पानी में डुबोकर मार दिया। जानकारी के मुताबिक चालक की हत्या शराब तस्करों ने की है। यह घटना पुरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। हर तरफ इस घटना को सुनकर लोगों में अफरा-तफ़री मच गई। उत्पाद विभाग को यह जानकारी मिली थी की दरियारपुर में देसी शराब बनाने और बेचने का गैर क़ानूनी काम चल रहा है। जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग छापेमारी करने निकल पड़ी। छापेमारी के दौरान विभाग ने करीबन 50 लीटर शराब बरामद किया और कब्ज़े में शराब को ले लिया जिसके लिए चालक को शराब के पास तैनात करके आगे छापेमारी लड़ने गए थे। पर जब विभाग के लोग वापस लौटे तोह चालाक को वहां नहीं पा कर उसे आवाज़ दे कर ढूंढने लगे। पूछताछ करने के दौरान किसी ने जानकारी देते हुए बताया की चालाक को लेकर एक आदमी कुएं में कूद गया है। ये सूचना मिलते ही विभाग के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ उन्हें चालाक मृत मिला। इसकी सूचना तुरंत उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को दी गई और वे स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। चालाक के शव कुएं से बाहर निकला गया।
चालक का नाम राकेश कुमार मालूम हुआ है जो गकोतवाली थाना क्षेत्र के तोपखाना बाजार में रहता था। राकेश की मौत की सूचना उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई है। पर परिजनों और मोहल्ले वालों का आक्रोश आसमान छू रहा है। राकेश के शव के पहुंचते ही लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उनके शव को बाहर निकाला और वहीं पर रखकर मुहावजे की मांग के नारे लगाने लगे। इस बात की सूचना सदर एसडीपीओ राजेश कुमार को पहुंचाई गई और लोगों को नियंत्रण में लाने की कोशिश की गई। इस पूरे कार्यक्रम में 6 घंटे लगे उसके बाद जाकर किसी तरह लोगों को शांत कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी विकेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। जल्द ही शराब तस्करों को हिरासत में लेंगे और कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाएंगे।
Read More: