India News ( इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के एजुकेशन डिपार्मेंट ने का फैसला सुनाया है जिसमें की गोपालगंज के 51 हेड मास्टरों पर इंक्वारी बैठाई जाएगी और साथ ही इस बात की भी खबर आ रही है कि एक महीने तक की वेतन पर रोक लगाई जाएगी। उन सारे हेड मास्टर हो पर इंक्वारी बैठेगी जिन्होंने नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक बिलकुल भी मध्याह्न भोजन योजना के कॉल को नजरंदाज किया है। इस मुद्दे पर विभाग में एक्शन लिया है। केके पाठक ने इस मुद्दे पर कदम उठाया है। शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक ने इस पर कड़ी इंक्वारी का फैसला किया है और मास्टर की तरफ से इस तरह की लापरवाही पाठक ने बर्दाश्त के बाहर बताया है। कड़ी कार्रवाई की आदेश दी जा चुकी है जितनी भी वेतन हेडमास्टर के खातों से काटी जायेगी वो सभी राशि कोषागार में जमा कर दी जाएगी के शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है इसके दौरान इस मामले पर रोशनी आई है।
जब गोपालगंज के शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से पत्र आया तो इस बार पर खुलसा हुआ की आईवीआरएस वालों ने कभी भी मध्याह्न भोजन योजना की तरफ से किए गए कॉल का जवाब नहीं दिया इसी पर कार्यवाही बैठने का फैसला लिया गया है जानकारी के मतलब की 51 हेडमास्टर होने कॉल का जवाब न देकर खुद को इस मुसीबत में डाला है। जबकि मध्याह्न भोजन वालों ने लगातार फोन किया है। मध्याह्न भोजन योजना के निर्देशक ने 6 अप्रैल को इस बात को सामने लाते हुए पत्र तक जारी किया था जिसमें उन्होंने इस बात की मांग की थी कि हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई बताई जाए साथी उनसे इसलिए वार का कारण भी पूछा जाए। 6 अप्रैल के बाद 12 अप्रैल को इस पत्र का जवाब शिक्षा विभाग की तरफ से आया जिसमें इस बात की पुष्टि थी कि उन हेड मास्टरों ने जिन्होंने कॉल को नजरअंदाज किया है उनकी वेतन पर रोक लगाई जाएगी।
By- Anjali Singh
Read More: