India News (इंडिया न्यूज़), Bihar : इस बार बिहार के समस्तीपुर में आपको देखने को मिलेगा सियासी जंग। जानकारी के अनुसर बात पता चली है कि नीतीश कुमार के मंत्रियों के बच्चे इस बार चुनावी मैदान में आमना सामना करेंगे। ऐसा चुनाव शायद देश में कभी नहीं हुआ जब एक ही पार्टी के दो मंत्रियों के बच्चे चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ जुगलबंदी करेंगे। पर बात इसकी भी निश्चित है कि दोनों प्रत्याशियों में से जो भी जीतेगा या हारेगा उनके मायने भी जदयू ही तय करेगा। ऐसा दिलचस्प चुनाव शायद ही पहले हुआ होगा। इस हार और जीत में एक बात पक्की है कि जीतने वाला अपने पिता की सरकार को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगा। साथ ही एक और दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि दोनों प्रत्याशी का यह पहला चुनाव जंग है। अगर बात करें अशोक कुमार की तो वह पिछले तीन चुनाव में लगातार हर आए हैं वहीं कांग्रेस के सनी हजारी पार्टी में शामिल होकर अशोक कुमार पर दांव लगाया है। इस चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता दिख रही है इस चुनाव के चर्चा हर जगह जमकर की जा रही है पर हर मंदिर का अलग-अलग पहलू सामने निकल कर आता है ठीक वैसे ही इस मंदिर का भी एक और पहलू सामने आया है जो लोगों ने अपनी तरफ से रखी है की पिता को टिकट नहीं मिला तो अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतार दिया। चुनाव की तारीख 13 मई की है। पर लोगों की तरफ से भी है बात स्पष्ट रखा गया है कि वह वोट भी उन्हीं को देंगे जो उनके विकास को लेकर असल कदम उठाएगी। उनका वोट इस बार इस प्रत्याशी को जाएगा जो असल में वोट के हकदार होंगे और जो अपने किए वादों पर खरे उतरेंगे।
Read More: