India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में आए दिन हर चुनावी सभा में कोई ना कोई पार्टी विपक्ष दल के नेता पर अपने शब्दों का वार कर दिया रही है। नीतीश कुमार ने बिल लाल के द्वारा किए गए हर थाने का जवाब देते हुए इस बार उन्हें शिकंजे में लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजीव प्रताप को संबोधित करने चुनावी जनसभा में मौजूद थे। जहां सभा में भाषण के दौरान उन्होंने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 में आने वाले विधान सभा चुनाव में लगभग 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। गरीबों के खताओं में ₹2000 उनके लिए दिए जाएंगे। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने सालों तक हमने बिहार के विकास पर काम किया है बिहार को आगे बढ़ाया है पर लाल यादव ने क्या किया देखा जाए तो उन्होंने सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाया है। आपको बता दे कि सारण में पांचवें चरण में मतदान 20 मई।
Read More:
अपनी भाषा में आगे लाल के ऊपर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे कहां की पहले बिहार की स्थिति क्या थी, कितना विकास था, कोई अपने घर से निकलने तक पसंद नहीं करता था। बिजली का अभाव था स्वास्थ्य और शिक्षा पर विकास का नाम और निशान नहीं था। हर तरह की व्यापारी व्यवस्था रुकी पड़ी थी पर हमने इन सभी क्षेत्रों में विकास के लिए कदम उठाया है, हालात बदले हैं और आज बिहार का चेहरा खिलखिला कर लोगों से नज़रें मिलाता है। सड़कों पर काम किया है पल बने हैं बच्चों व महिलाओं कि भविष्य को साकार करने के लिए योजना आरंभ किए हैं। हमारे राज्य की हर महिलाओं के अंदर जागरूकता लाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए हमने हर मुमकिन प्रयास किया है। पर लालू ने कभी इन सब चीजों पर कदम उठाने की ना सोची ना किया। लालू प्रसाद यादव ने सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर अपना परिवार बढ़ते आए हैं। खुद फंसकर जब अपने पद से हटे तो अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीट पर बैठा दिया बेटे और बेटियों को भी कहां पीछे छोड़ा है हर जगह अपने परिवार को ही विकास का मूल रूप मानते हैं।
Read More: