India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार से मुजफ्फरपुर के लिए एक बहुत ही गरीब की बात सामने आई है कि एक ही स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र पुर जिला में टॉप करके जिला का नाम रोशन किया है। रिजल्ट के आते हैं बच्चे भाग कर अपने टीचर के पास जाकर उन्हें खुशखबरी देकर उन्हें गले लगाया। बच्चों ने अपने पूरा से अपने टीचर को दिया है। दोनों ही बच्चे काफी मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं जिसमें से एक के पिता दिल्ली में विडियो एडिटिंग फ्रीलांस में करते हैं और वही दूसरे के पिता मुजफ्फरपुर में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोनों बच्चों ने बताया कि उनका लक्ष्य पहले से तय था कि उन्हें परीक्षा में अव्वल लाना है और दिन-रात मेहनत के बाद उन्होंने अपना सपना साकार किया। बच्चों ने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने गुरु को दिया है। उनका कहना है कि अगर धर्मवीर कर ना होते हैं तो हम परीक्षा में यह नंबर ना ला पाते उनके डांट और उनका मार्गदर्शन ही हमारे अच्छे नंबर लाने की सबसे बड़ी वजह है। बच्चों ने साथ ही अपने माता-पिता के आशीर्वाद की भी बात कही। दसवीं का जिला टॉपर अक्षत एकांश जिसने 97.2 प्रतिशत जिला टॉप किया है बताया कि आगे उन्हें आईआईटी के लिए तैयारी करनी है। कंप्यूटर साइंस उनका शुरू से सपना है। वहीं दूसरी तरफ 12वीं में 92.4% लाने वाले जिला टॉपर नाम बताया कि उनका सपना स्पेस साइंटिस्ट बनना है। दोनों के गुरु धर्मवीर जी से बात करते हैं के दौरान उन्होंने बताया कि बच्चे काफी मेहनती है और उनके पीछे मेहनत करना एक तरह से मेरी भी परीक्षा थी। इनकी सफलता ही मेरी फीस है।
By- Anjali Singh
Read More: