India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी का शव पटना पहुंचाया जा चुका है। पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से सुशील कुमार मोदी जी का पार्थिव शरीर लाया गया। मोदी जी के आखिरी दर्शन के लिए उन्हें आवास ले जाया जाएगा ।उसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी अंतिम संस्कार में नड्डा भी शामिल रहेंगे। लगभग सारे मंत्री युवा नेता उनके हैं पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उनका इंतजार कर रहे है। श्रद्धांजलि और अंतिम संस्कार की तैयारी हो चुकी है। सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि बिहार विधानसभा, बिहार विधान परिषद और भाजपा कार्यालय में भी दिया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार अंतिम संस्कार में मौजूद नहीं हो सके क्योंकि उनकी तबीयत खराब चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नंदा भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे जानकारी के मुताबिक वे शाम 4:00 बजे तक पटना पहुंचेंगे। सुशील कुमार मोदी जी की पत्नी वह दोनों बेटे भी पहुंच चुके है। निधन के कुछ दिन पहले अपनी सोशल मीडिया पर सुशील कुमार मोदी ने अपने बीमारी यानी कैंसर को लेकर लोगों के समक्ष इसे सार्वजनिक भी किया था। सुशील कुमार मोदी कौन से विदाई देने के लिए तैयारी हो चुकी है।
Read More: