India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के शिक्षा विभाग अगर साइबर अटैक हुआ है शिक्षा विभाग ऑफिशल X अकाउंट उत्कर्ष ने हैक कर लिया है इतना ही नहीं हैकर्स में अकाउंट का नाम भी बदल कर ether fi कर दिया है। साइबर पुलिस इस बात की पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हैकर्स कौन है पर अभी तक इस बात पर कोई खबर नहीं आई है ना ही हैकर्स में अभी तक उसे अकाउंट पर कुछ पोस्ट किया है। प्रोफाइल के नाम के साथ प्रोफाइल की फोटो और बैक कवर भी बदल दिया है। विभाग में काफी ज्यादा तनाव का माहौल चल रहा है सारे अधिकारी चिन्हित है। विवाह के अधिकारी आईडी डिपार्टमेंट के साथ लगातार संपर्क में है और इस कोशिश में है कि इस चंगुल से किसी तरह निकाला जा सके। पर अफसोस अभी तक आईडी को यह पता नहीं चला है कि अकाउंट किसने और कहां से हैक किया है। IP एड्रेस का ट्रैक होना अभी भी बाकी है। IT विभाग ने अपनी तरफ से कहां है कि मैं पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हैकर्स को ट्रैक कर सके अगर इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है सामने बैठा है कर काफी चतुराई से खुद को बचा के चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ बातों को लेकर चिंतित है की कहानी हैकर्स में कोई ऐसा कदर न उठा ले जिससे विभाग और देश को कुछ नुकसान पहुंचे।
By- Anjali Singh
Read More: