India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पटना अपने विकास की तरफ कदम बढ़ता नजर आ रहा है मंगलवार को बिहार के राजधानी पटना में मेट्रो अकेले चल रही खुदाई पर एक और कदम की जीत हुई है। पटना मेट्रो रेल के लिए दोहरी सुरंग बनाकर तैयार हो चुकी है। TBM 2 ने बड़े ही ध्यान पूर्वक और सफलतापूर्वक इस खुदाई के काम को पूरा किया। मंगलवार को दीवार तोड़कर मशीन बाहर निकल गई। इस सुरंग की खुदाई में लगभग 10 महीने का वक्त लगा। TBM 2 ने 1480 मीटर गहरी खुदाई का काम किया। बिहार के राजधानी पटना के लिए यह बहुत बड़ी सफलता के रूप में सामने आया है। पहले सुरंग की खुदाई का काम लगभग 20 मार्च को आरंभ हुआ था जो स्टेडियम से लेकर विश्वविद्यालय तक सीमित है। दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी के विशेष सहायता से और मार्गदर्शन से यह काम पूर्ण हुआ है
दूसरे चरण के सुरंग की खुदाई के लिए रास्ता विश्वविद्यालय से मच होते हुए गांधी मैदान तक होगी। इसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर तक होगी। इस कार्य को शुरू करने के लिए TBM को फिर से सुरंग से निकाल कर री लांच कराया जाएगा।
Read More: