India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के नवादा से खबर आ रही है कि एक स्कूल में छात्रों और उनके परिवार वालों के द्वारा स्कूल में ताला जड़ दिया गया है। दरअसल टच के मौजूद नहीं होने पर उनका गुस्सा नियंत्रण से बाहर हो गया। यह घटना मध्य विद्यालय बारापंडेया की है। अपने गुस्से के दौरान विद्यार्थियों ने काफी ज्यादा शोरगुल मचाया। BO बिंदु कुमारी ने बताया कि उन्हें बिना सूचित किया टच स्कूल से गायब हो चुका है जिस वजह से अध्यापिका सीमा कुमारी पर भी मुकदमा किया जाएगा। माहौल नियंत्रण से इतना बाहर हो गया था कि स्थानीय पुलिस को सूचित करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक नमन कुमार से घटना के बारे में बातचीत की। पुलिस और पदाधिकारी ने शांतिपूर्वक ग्रामीणों से बात करके स्कूल पर से ताला खुलवाया। परिजनों का गुस्सा एवं छात्रों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि स्कूल से टच न मिलने पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शुरू से इस विद्यालय में प्रिंसिपल सीमा कुमारी रही है जो हर कार्य स्कूल का संभालती है। पर एक महीने पहले ही या पद धर्मशिला कुमारी को दे दिया गया। पर सीमा कुमारी के द्वारा धर्मशिला को पूरी तरीके से इस पद पर होने का हक नहीं मिला था जिस वजह से सीमा कुमारी ने अपने साथ नामांकन की सूची भी रख ली थी जिस वजह से आठवीं कक्षा पास किए गए बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा था। यही कारण था कि बच्चों के साथ-साथ परिजन भी गुस्से में स्कूल आ धमके। इस घटना की सूचना शिक्षा विभाग को भी दी गई है।
क्या है पूरा मामला
सीमा कुमारी को उनके पद से निलंबित करने का आदेश आ चुका है। पर हैरान करने वाली बात यह है की सीमा कुमारी पिछले एक हफ्ते से गायब है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इस मुद्दे को लेकर ही सीमा कुमारी मौके पर से गायब है। सीमा कुमारी को निलंबित करने के साथ-साथ उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Read More: