India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के नालंदा के एक पुराने हत्याकांड मामले पर से पर्दा फट चुका है। पिछले साल नवंबर के महीने में एक स्कूल के प्रिंसिपल अरुण कुमार को सरेआम गोली मार दी गई थी। यह घटना तब घटी थी जब अरुण कुमार स्कूल की तरफ जा रहे थे। इस मुद्दे पर रोशनी 7 महीने बाद आई है और हत्याकांड का खुलासा हुआ है। आरोपी ए पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस से बातचीत करने के बाद डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि हमारी तकनीक और वैज्ञानिक मानवीय मदद से आज इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। जस्ट आरोपी ने अरुण कुमार पर गोली चलाई थी उसकी पहचान अमित कुमार के नाम से हुई है। अमित अब पुलिस के गिरफ्त में है इतना ही नहीं अमित को उसके देसी हथियार यानी कैट और कारतूस के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। आपको बता दे कि अमित कुमार पर लगभग 12 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। लूटपाट,डकैती, डराना, धमकाना यही उसका धंधा है।
जांच पड़ताल के दौरान एकंगरसराय के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने इस केस पर और रोशनी डालते हुए बताया कि इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी रिंकू कुमारी है। दरअसल बात यह थी रिंकू कुमारी ने अरुण कुमार को 8 लाख रुपए दिए थे। पर जब रिंकू कुमारी केके कोशिश के बाद भी उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो वह वापस अरुण कुमार से पैसे मांगने के लिए चली गई इसी बात को लेकर दोनों के बीच में वाद विवाद हो गया और इसी के बाद रिंकू ने अरुण को मारने की ठान ली और उसके प्रॉपर मर्डर की प्लानिंग में लग गई। इतना ही नहीं रिंकू कुमारी ने इस मर्डर प्लानिंग में अपने भतीजे सूरज कुमार को भी शामिल किया। अपने भतीजे को रिंकू कुमारी ने मर्डर प्लानिंग बताई और कहा कि उसे ही अरुण कुमार को जान से मारवाना है। इसके बाद रिंकू के भतीजे ने अपने दोस्त अमित कुमार से संपर्क किया और इस पूरे हत्याकांड को प्लान किया। और एक दिन मौका पाकर जब अरुण कुमार सुबह अपने स्कूल की तरफ जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर स्वर रिंकू के भतीजे और अमित ने मौका देखकर अरुण कुमार पर गोली चला दी। इस पूरे मर्डर की प्लानिंग में रिंकू कुमारी ने दोनों को ढाई लाख रुपए देने का वादा किया था।
Read More:
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को अरुण कुमार की पत्नी ने पहले ही रिंकू के बारे में सब कुछ बताया था। पुलिस वक्त के साथ रिंकू को हिरासत में लाकर पूछताछ भी किया करती थी पर उसके खिलाफ कोई भी सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई थी। आखिर में पुलिस ने रिंकू का बैंक अकाउंट कॉल रिकॉर्ड्स कंगाल कर देखा इसके बाद बड़ा खुलासा सामने आया। यह सबूत के तौर पर पेश करते हुए जब रिंकू से सवाल जवाब किए गए तो वहां उसका नाटक ज्यादा वक्त तक थम नहीं सका और उसने पुलिस के सामने सबको भूल कर लिया। साथी अपनी सहयोगियों के साथ किए गए हत्याकांड की प्लानिंग को भी सामने रखा। अपनी सहयोगियों का नाम बताते हुए रिंकू ने सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अब बाकी आरोपियों के तलाश में जुट गई है और हर मुमकिन जगह छापेमारी कर उन्हें ढूंढने की कोशिश में लग गई है।
Read More: