India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: इंडिया गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि गठबंधन के इस नाम के पक्ष में हम भी नही थे।
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह की I.N.D.I.A गठबंधन से दूरी को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी कोशिश थी कि गठबंधन नाम दूसरा रहे। पहले वो लोग नाराज थे, गठबंधन के इस नाम के पक्ष में हम भी नही थे। क्योंकि उस वक्त मेरे मन में कुछ और चल रहा था। अब हम गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं। काम भी अच्छे से चल रहा है।
बता दें कि कल 16 फरवरी को लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया था। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा था कि नीतीश कुमार अगर दोबारा इंडिया गठबंधन में आना चाहते हैं, तो देखेंगे। अब इस बयान पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनके इस बयान का कोई मतलब नही बनता, हमलोग इध आ गए हैं और काम कर रहे हैं। फिर विभाग में गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा कि जो भी चीज हुई है उसकी जांच की जाएगी। चीजें सही नही थी, इसलिए हमने RJD को छोड़ दिया।
Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें? बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला