India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के हाजीपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें एक सरकारी गाड़ी के चालक ने पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है। बात सिर्फ इतनी सी थी की पेट्रोल पंप पर डीजल खत्म हो चुका था और यही बात पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने सरकारी गाड़ी के चालक को बताया जिस बात पर चालक भड़क गया और तुरंत जाकर पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। FIR करने के बाद पुलिस ने इस मामले के ऊपर ध्यान देते हुए इस मामले पर जांच पड़ताल करने का निर्णय लिया क्योंकि सरकारी काम में किसी भी तरह की बाधा डालना दंडनीय अपराध है। पुलिस से बात करने के दौरान पुलिस ने बताया कि अगर इस मामले में किसी भी तरह से पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ कोई भी सबूत मिलता है तो उसे पर एक्शन लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
इस बात पर पुलिस ने यह बात रखी है कि सरकारी गाड़ी के चालक के पास चालान भी था। आगे SDPO ने कहा की जब सरकार के द्वारा पेट्रोल पंप पर पहले से डीजल आपूर्ति के अनुबंध होने के बाद भी समय से डीजल ग्राहकों को ना मिल सके तो यह बात ध्यान देने वाली है। जिस पर पुलिस की टीम जांच करेगी। यह कैसे डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा के अंदर गिनी जाएगी।
Read More: