India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के गांव बगहा की एक अनोखी कहानी सामने आ रही है जिसमें हर साल गांव में 12 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाता है जिस दौरान गांव के सभी लोग अपना घर छोड़कर जंगल में चले जाते है। और 12 घंटे अपने परिवार के साथ जंगल में समय बिताते है। वही खाना बनाना, खाना खाना, आराम करना, बच्चों का खेलना कूदना आदि। एकाएक पूरा गांव खाली हो जाता है। गांव के पूरी तरीके से खाली हो जाने की वजह से गांव में ना ही कोई अपराध होता है और ना ही कोई शिकायत। यहां तक कि अगर कोई बीमार भी है तो उसे भी लॉकडाउन के दौरान जंगल में लेकर आया जाता है। पियानो के परंपरा इसी गांव में देखने को मिलती है जिसका सदियों से यहां लोग पालन कर रहे है। उनका यह मानना है कि यह परंपरा निभाने से उनके ऊपर देने का प्रकोप नहीं पड़ता। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस परंपरा की शुरुआत जिस वजह से हुई थी वह यह थी कि काफी साल पहले लोग कई कष्ट से और महामारी से पीड़ित थे उनके ऊपर कई प्रकोप था। इतना ही नहीं गांव में आग तक लग गई थी जिस वजह से लोग अपने-अपने घरों से निकाल कर जंगलों में जाकर वनवास करने लगे, यह साला गांव वालों को एक बाबा ने दी थी। तभी से इस प्रथा को इस गांव की हर पीढ़ी मानती है।
Read More: